Bollywood Adda

Bollywood Adda

अक्षरा सिंह का नया गाना ‘पटरी पर रेल अकेल चली’ को मिला 2 मिलियन व्यूज, जल्द नज़र आएंगी मंजुल ठाकुर की फ़िल्म में

1 min read

स्टनिंग अक्षरा सिंह एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार हैं, क्योंकि इन दिनों उनका एक गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने का बोल 'पटरी पर रेल अकेल चली' है, जिसे अब तक 2 मिलियन व्यूज मिल चुका है। इस गाने में अक्षरा का स्वैग किसी को भी घायल करने वाला है। सबसे अहम बात की पहली बार अक्षरा ने आपने गाने का वीडियो भी खुद ही डायरेक्ट कर लिया है। अक्षरा ने यह गाना भी खुद ही गाया है औऱ अब वीडियो डायरेक्शन। कहीं अक्षरा सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के रास्ते तो नहीं। बात चाहे कुछ भी हो, लेकिन सच यही है कि अपने दम पर अक्षरा ने बीते कुछ सालों में खुद की अलग पहचान बना ली है, जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहे हैं। 
तभी तो गाना 'पटरी पर रेल अकेल चली' कक जब वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, तो गाना बेहद कम समय मे वायरल हो गया और गाना देखने वालों की संख्या मिलियन होते वक़्त नहीं लगा। आपको बता दें कि अक्षरा के इस गाने के लिरिक्स को मनोज मतलबी ने लिखा है और घुंघरू ने अपनी बेहतरीन संगीत से इसे लयबद्ध किया है। यह बेहद कर्णप्रिय है और श्रोताओं को खूब पसंद आने वाली भी है। इसमें अक्षरा के लटके – झटके का जवाब नहीं, जो आपको साउथ का फील दे सकते हैं। वैसे भी मैडम अक्षरा का जवाब नहीं। तभी तो उनकी हर अदा के दीवाने लाखों हैं। 
अक्षरा सिंह के इस गाने के हिट होने के साथ – साथ एक और खबर बेहद दिलचस्प है कि इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक मंजुल ठाकुर की भी फ़िल्म उन्हें ऑफर हुई है। यानी अक्षरा सिंह जल्द ही मंजुल ठाकुर की फ़िल्म में काम करती नज़र आएंगी। हालंकि अक्षरा के पास आज भी कई फिल्में हैं और कई फिल्में पूरी भी हो चुकी हैं। इनमें  विष्‍णु शंकर बेलु की भोजपुरी फ़िल्म ‘लव मैरेज’ है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।।सम्भवतः जल्द ही इस फ़िल्म का रिलीज डेट भी अनाउंस हो। इसमें उनके साथ अमरीश सिंह हैं। ‘लव मैरेज’इस साल अक्षरा सिंह की रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे खास है। वहीं, तकरीबन सात साल बाद अक्षरा,  प्रदीप पांडे चिंटू फिल्‍म ‘लैला मजनू’  के जरिये भोजपुरी स्‍क्रीन पर फिर से दिखाई देने वाली हैं।

Er.sonia malhotra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *